Wednesday, October 3, 2012

अश्व-पालक जागरूकता अभियान.

इप्टा बिजनोर ने दि ब्रूक इंडिया के साथ मिलकर बालाजी अश्व-कल्याण समिति के सहयोग से बिजनोर जनपद के आश्व-पालक सुमदाय मे तीन-दिवसीय जागरूकता अभियान के अंतर्गत अश्व-कल्याण पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया. आश्व-पालक समुदाय कुम्हार व अन्य जातियों का समुदाय है जो अपनी आजीविका के लिए अश्वों पर निर्भर है. यह समुदाय सामजिक और आर्थिक दृष्टि से अत्यंत पिछड़ा हुआ है. समुदाय की अश्वों पर और अश्वों की समुदाय पर पारस्परिक निर्भरता है, अतः दोनों के उत्थान और कल्याण के लिए आश्व-पालकों की जागरूकता अत्यंत महत्वपूर्ण है.

No comments:

Post a Comment