Thursday, September 11, 2014

नुक्कड़ नाटक "कामधेनु" की प्रस्तुति

परम पब्लिक स्कूल बिजनोर में नुक्कड़ नाटक "कामधेनु" की प्रस्तुती दिनांक ११ सितम्बर २०१४ को की गयी. यह नाटक मुख्यतः सरकारी और राजनैतिक तन्त्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करता है. नाटक में भूमिकाएं निभाईं फाकिहा फरहीन, अमन सक्सेना, के०के० पीपल, शुभम, कपिल तथा अभी यादव ने. निर्देशन सौरभ श्रीवास्तव ने किया.